बाड़मेर जनसेवा समिति-हमारा परिचय

राजस्थान के सीमान्त मरुस्थलीय बाड़मेर जो जिला मुख्यालय है इसके निवासी स्वर्गीय श्री सेवा राम जी मेहता ,स्वर्गीय श्री पुरषोत्तम दास मेहता एवं, ताराचंद धारीवाल एवं श्री मुल्तानमल बोथरा के सफल प्रयासों एवम आपसी सहयोग के परिणाम स्वरुप बाड़मेर जन सेवा समिति का गठन वर्ष 1976 में किया गया एवम इसका पंजीकरण देवस्थान विभाग में क्रमांक 202 दिनाक 27.10.1976 के तहत करवाया गया इस समिति के गठन के पीछे मुख्य उद्देश्य एवम धारणा यह थी की बाड़मेर जिले के विभिन्न वर्गों के लोगो को चिकित्सा ,शिक्षा ,सामाजिक जान चेतना एवम अन्य मूलभूत सुविधाये उपलबध कराते हुऐ मानव मात्र के कल्याण हेतु कार्य करना था पिछले 27 वर्षो से यह संस्था निरंतर अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कृत संकल्प है एवं उत्तरोत्तर प्रगति की ओर बढ़ रही है
बाड़मेर जिला निरंतर पड़ रहे अकालो एवम प्राकृतिक आपदाओं का शिकार होता रहा है | ऐसे में असहाय निर्धन विकलांग एवं पीड़ित परिवारो के लिए आशा की नई किरण बनकर विभिन वर्गों को विभिन छेत्रो में लाभ पहुँचाया जा रहा है समिति द्वारा जान साधारण की सेवार्थ विभिन्न सेवाएं अत्यंत कम शुल्क ,पूर्ण तत्परता एवम समपर्ण के साथ निरंतर प्रदान की जा सकती है जिसका लाभ जिले के सभी वर्गों के लोगो को निरंतर मिल रहा है
![]()
भावी योजनाये
वृद्धा आश्रम (पचपदरा ) स्थापना
विकलांग स्कूल बाड़मेर स्थापना
डे केयर सेंटर निम्बड़ी स्थापना
