सेवा सदन सार्वजनिक धर्मशाला

बाड़मेर जान सेवा समिति के ट्रस्टीयो द्वारा नगर के केंद्रीय स्थल कचहरी रोड पर सेवा सदन नामक सावर्जनिक धर्मशाला का शिलान्यास तत्कालीन जिला कलेक्टर श्री जगदीशपाल सिंह के कर कमलो से 14 फ़रवरी 1976 को सम्पन्न हुआ और उसके बाद 26 जनवरी 1977 को भंसाली ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर से किया गया । निसंदेह उन दिनों में नेत्र चिकित्सा हेतु बाड़मेर जिले कोई सुविधा नहीं थी बाड़मेर जिले में के विभिन्न भागो से आने वाले यात्रियों के लिए समस्त प्रकार की सुविधाये को ध्यान में रखते हुवे सेवा सदन धर्मशाला का धीरे धीरे विस्तार होता गया और आज इसमे 65 कमरे एवं 4 हाल न्यूनतम शुल्क पर उपलबध है
नगर की विभिन्न सेवा संस्थाओ जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार द्वारा समय समय पर सार्वजनिक धर्मशाला में चिकित्सा ,शिक्षा ,खेलकूद ,पर्यावरण ,कुरूतियों की रोकथाम म अन्य कई जन जागरण के कार्यक्रम एवं शिविर आयोजित होते रहते है जिसके परिणाम हजारो जरुरतमंदो ,गरीवों ,असहाय औरं पीङित जनमानस को विभिन्न प्रकार की सेवाओ का लाभ घर बैठे को प्राप्त हो रहा है
