नेत्र ज्योति चिकित्सालय
बाड़मेर जन सेवा समिति के दृष्टिकोण ने अपनी सुझबूज एवं दूर दृष्टि को अंजाम देते हुवे स्वर्गीय श्री आदमल बोहरा की स्मृति में सन 1983 में चौहटन रोड पर रैन बसेरा विश्राम गृह निर्माण करवाया। भंसाली ट्रस्ट के श्री महेश भंसाली के सुझाव को स्वर्गीय पुरषोत्तम दास मेहता एवम अन्य ट्रस्टी द्वारा स्वीकार करते हुवे नेत्र चिकित्सालय की स्थापना सन 1986 में की गई डिसा के भंसाली ट्रस्ट द्वारा डॉक्टर व समस्त उपकरण उपलब्ध करवाकर इसे शुरू किया उलेखनीय है की नगर में एक मात्र निजी चिकित्सालय होने , चिकित्सको की सेवा पूर्ण भावना एवम काम खर्च में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के कारणो से इस चिकित्सालय को शीघ्र ही जिले भर में पहचान दिला दी मरीजों की बढ़ती संख्या उपकरणों की बढ़ती मांग एवम गहराता वित्तीय संकट इस चिकित्सालय के लिए चुनौतियां थी लेकिन इस समय साईट सेवर्स इंटरनेशनल , मुंबई से श्रीमती ऐलिस क्रिस्टो एवम एलिजाबेथ कुरियन साक्षात सेवा मूर्ति बनकर आई और देखते - देखते यह चिकित्सालय इनके सहयोग से सभी प्रकार के अत्यंत आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित हो गया इन कार्यो में साईट सेवर इंटरनेशनल ,मुंबई की भागीदारी महत्वपूर्ण आधार है यहाँ यह उलेखनीय है कि इस चिकित्सालय में कालापानी , मोतियाबिंद ,लेंस प्रत्यारोपण ,एवं अन्य आँखों के रोगो के ऑपरेशन नवीनंतम तकनिकी आइ. ओ एल (बिना टांके )पूर्ण सफलता के साथ आधुनिक सुसज्जित नवीनतम उपकरणों से युक्त्त ऑपरेशन थियेटर में प्रति वर्ष करीब 3500 से 4000 नेत्र ऑपरेशन किये जा रहे है व गरीब तबके के मरीजों की निशुल्क सेवाएं दी जा रही है साईट सेवर इंटरनेशनल ,मुंबई के सहयोग से आँखों के लिए इस नव निर्मित चिकित्सको की सेवा पूर्ण भावना एवम काम खर्च में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के कारणो से इस चिकित्सालय को शीघ्र ही जिले भर में पहचान दिला दी मरीजों की बढ़ती संख्या उपकरणों की बढ़ती मांग एवम गहराता वित्तीय संकट इस चिकित्सालय के लिए चुनौतियां थी लेकिन इस समय साईट सेवर्स इंटरनेशनल , मुंबई से श्रीमती ऐलिस क्रिस्टो एवम एलिजाबेथ कुरियन साक्षात सेवा मूर्ति बनकर आई और देखते - देखते यह चिकित्सालय इनके सहयोग से सभी प्रकार के अत्यंत आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित हो गया इन कार्यो में साईट सेवर इंटरनेशनल ,मुंबई की भागीदारी महत्वपूर्ण आधार है
![]()
